Breaking NEWSGeneralJalandharLatest newsPunjabTOP STORIESTrending

जालंधर (Ladhewali) नाजायज कंस्ट्रक्शन करो फिर नगर निगम के साथ सेटिंग करें ?

Spread the News

24,जनवरी। डीडी,न्यूजपेपरजालंधर क्या सैटिंगों पर चलते हैं नगर निगम के कुछ अधिकारी नगर निगम में सैटिंग का खेल खेला जा रहा है। यह कोई नईं बात नही है कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों की तरफ से सैटिंग का खेल खेला जाए। शहर भर में कईं स्थानों पर नाजायज कंस्ट्रक्शन हो रही है मगर नगर निमग के कुछ अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे हैं।एसी बात नहीं है कि उपरोक्त अधिकारियों को पता नहीं है कि कहां क्या चल रहा है मगर सब जानते हुए भी अनजान बन रहे है जिसका कारण है कि उन्हें इस बात का पता है कि आखिर में नाजायज कंस्ट्रक्शन करने वाले उनके ही बकरे हैं आएँगें तो हलाल किया जाएगा। बता दें कि जालंधर की ladhewali रोड पर यूनिवर्सिटी के पास एक नजायज बिल्डिंग बनाई गई हैं जिस सबंधी जानकारी लेने के लिए एक आर.टी.आई नगर निगम को डाली गई जिसके जवाब में अधिकारियों ने बताया कि वह मौके पर गए थे मगर वहां पर काम चल रहा था और काम बंद करवा दिया गया और बिल्डिंग मालिक को नगर निगम की तरफ़ से शो कास नोटिस जारी किया गया है। अगर इसका जवाब नहीं मिलता तो इस सदंर्भ में अगली बनती कार्रवाई की जाएगी। जवाब पत्र में आखिर में लिखा है कि उपरोक्त बात को मुखय रखते हुए शिकायत दफतर दाखिल करने योगय है। बतां दे कि इससे यह साबित होता है कि कुछ नगर निगम अधिकारी एसी इलीगल बिल्डिंग पर अपनी सैटिंग कर लेते हैं जिससे कि लोगों को हौंसले बुलंद होते हैं और वह सरकार के मालिये को चूना लगाकर एसे अधिकारियों की जेब गर्म कर अपना काम करते हैं। देखने वाली बात यह है कि नए आए निमग कमिश्नर भी इस सबंधी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।