Breaking NEWSGadgetsJalandharLatest newsNewsPunjabTop NewsTOP STORIESTrending

जालंधर ओल्ड ज्वाहर नगर में युवक ने फंदा लगा जीवन लीला की समाप्त ठगी का था आरोप।

Spread the News

जालंधर के ओल्ड जवाहर नगर में एक व्यक्ति ने फंदा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान ओल्ड मृतक हरदीप सौ. स्वजन जवाहर नगर निवासी हरदीप सिंह के रूप में हुई है। हरदीप की पत्नी प्रीति ने बताया कि उसका पति एसडी कालेज के पास आनंद साल्ट कंपनी में पिछले छह सालों से काम करता था। कंपनी मालिक एक करोड़ की चोरी का आरोप लगाकर उसके पति को परेशान करते थे। इस कारण उसका पति काफी तनाव में था। शुक्रवार को उसने परेशानी के चलते पंखे से फंदा लगा लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इस संबंध में थाना बारादरी के प्रभारी अनिल कुमार का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

*आनंद कंपनी के मालिक की तरफ से* ??

27 लाख का गबन किया
था, सीपी को शिकायत
दी थी : कंपनी मालिक
दूसरी तरफ आनंद साल्ट कंपनी के मालिक बलदेव आनंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरदीप ने 27 लाख रुपये का गबन किया था, जिसके संबंधी में उन्होंने कमिश्नर पुलिस को शिकायत दी थी। पिछले महीने की 12 तारीख को उनको काम से निकाल दिया था।