खुले में शौच करने गया और प्राइवेट पार्ट की जगह से सांप पेट में घुसा व्यक्ति दर्द से करा रहा ।
8, अप्रैल 2023 । दोआबा दस्तक न्यूजपेपर
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे एक युवक ने मौके पर मौजूद डॉक्टर को बताया कि शौच करते समय सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काटा और फिर उसी रास्ते पेट के अंदर घुस गया. युवक के शोरगुल और उसकी हालत देखकर उसको भर्ती कर लिया गया और अगले दिन उसकी जांच भी कराई. लेकिन…
इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द से कराहता युवक.
इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द से कराहता युवक.
प्रशांत पाठक
हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक नशेड़ी की अजीबोगरीब हरकत ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के लिए परेशानी खड़ी कर दी. सोमवार रात मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे एक युवक ने मौके पर मौजूद डॉक्टर को बताया कि शौच करते समय सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काटा और फिर उसी रास्ते पेट के अंदर घुस गया. युवक के शोरगुल और उसकी हालत देखकर उसको भर्ती कर लिया गया और अगले दिन उसकी जांच भी कराई. लेकिन कुछ नहीं निकला. अगले दिन सुबह परिजन उसे दूसरी जगह जांच कराने की बात कहकर छुट्टी करा ले गए.
दरअसल, सोमवार रात 8:15 बजे देहात कोतवाली इलाके के बनियानी पुरवा गांव निवासी महेंद्र (25 साल) को लेकर परिजन हरदोई के मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में पहुंचे और बताया कि युवक खुले में शौच करने के लिए गया था. जहां शौच के दौरान उसको काले रंग के सांप ने काट लिया और फिर जहरीला प्राणी प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट के अंदर घुस गया.
अस्पताल में भर्ती कथित पीड़ित.
इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर को पेट दर्द से कराह रहे युवक ने भी यही बात बताई. डॉक्टरों ने उसके शरीर के सभी हिस्सों का चेकअप किया तो उन्हें कुछ ख़ास नजर नहीं आया. लेकिन पीड़ित को भर्ती करके दर्द निवारक दवा दी.