PunjabBreaking NEWSLatest newsNewsTOP STORIESTrending

अमृतपाल की लुका छिपी खत्म…मोगा से हुआ गिरफ्तार, बठिया से बाई एयर पहुंचाया जाएगा डिब्रूगढ़ जेल

Spread the News

एनएसए लगा, मोगा के गुरुद्वारा में सरेंडर करने की तैयारी से पहले पकड़ा

 

 

Doaba Dastak News…लुका पिछी खत्म हो चुकी है। सुबह 8 बजे से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को अपनी हिरासत में ले लिया है। उसे उसे भी डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस उसे बठिंडा से बाई एयर लेकर जाएगी। अमृतपास को आखिर 36 दिन बाद काबू किया गया है। उसे मोगा के रोडेके गांव के एक गुरुद्वारा से पकड़ा है। पकड़े जाने से पहले वह सरेंडर के प्लान में था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी से पहले उसने गुरुद्वारे में पाठ भी किया और संगत तो संबोधित भी किया। पुलिस उसे अपने वाहनों से बठिंडा एयरपोर्ट ले गई है जहां से उसे फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा। अमृतपाल पर नेशनल सिक्योरिटी  एक्ट के तहत केस दर्ज है। अमृतपाल पिछले 36 दिन से फरार था। उसने अपने एक समर्थक की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था। 18 मार्च को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी, लेकिन वह फरार हो गया।


पुलिस  ने लोगों से कहा

लोग किसी भी तरह की अफवाह में न आएं, न ही किसी तरह की फेक न्यूज फैलाएं। किसी तरह का भड़काउ ट्वीट ने किया जाए। किसी तरह की गल पोस्ट शेयर न की जाए।