GadgetsGeneralGood newsHealthHimachal PradeshLatest update NewsPunjabTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

भवनौर में लगाए गए रक्तदान शिवर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the News

भवनौर 28/5 मई डीडी न्यूजपेपर 

आज हमारी संस्था ने 34 में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जिसमें कब 31 लोगों ने रक्तदान किया हमारी संस्था यह कैंप हम तहसील के डॉक्टर अंबेडकर भवन में लगाने जा रही थी लेकिन सीएमओ उन्होंने कैंप लगाने की आज्ञा नहीं थी जिसके कारण समय शिविर पंजाब के पदों और में लगाना पड़ा हमारी संस्था काफी कैंप उन्ना उन्नाव सिविल हॉस्पिटल को दे चुकी है लेकिन वहां जरूरत पढ़ने पर लोगों को रेड सेल वाइट सेल पीआरबीसी प्लाज्मा इत्यादि उपलब्ध नहीं होता यही कारण है कि हम होशियारपुर के सिविल हॉस्पिटल में जो ब्लड बैंक है वहां भी रक्तदान शिविर लगाकर रक्त भेजते हैं जिससे हिमाचल के लोगों को रक्त लेने में आसानी होती है हमारी समस्या यह है कि हमें उन्ना के सीएमओ पंजाब की टीम के साथ रक्तदान शिविर लगाने से मना करते हैं काफी मेहनत करना पड़ती है लोगों की मदद करने के लिए इस समस्या को लेकर हम चिंतपूर्णी के विधायक श्री सुदर्शन सिंह बबलू को 5 दिन पहले आम पीडब्ल्यडी विश्राम गृह में मिले उन्होंने भी हमें यही कहा कि आप रक्तदान शिविर पंजाब के ब्लड बैंक के साथ लगा रहे हैं इसलिए आपको सीएमओ साहब आज्ञा नहीं हैं आज हमारे साथ 31 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें कांगड़ा जिला के निर्मल जसवाल जी ने आज रक्तदान किया जोह गाँव की, प्रियंका ने पहली बार रक्तदान किया अभिषेक ने पहली बार रक्तदान किया हमारी टीम के राकेश बंसल मनीष जसवाल अविनाश कुमार रजनीश कुमार लवली ठाकुर कुलदीप धीमान रवि बंसल सुशील धीमान इत्यादि लोगों ने रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर का संचालन होशियारपुर सिविल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम ने किया जिसमें लैब टेक्नीशियन सरदार संदीप जी सुरेंद्र पाल डॉ कमलजीत कौर और डॉक्टर विशाली की देखरेख में संपन्न हुआ