लोग कहते पकड़े गए जुआरी परंतु पुलिस कहती भाग गए पुलिस की कार्रवाई शंका के घेरे में
मुकेरिया,1/ਅਗਸਤ (इंद्रजीत ) मिली जानकारी के अनुसार नौशाहारा पुल के समीप मुकेरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां पर रोजाना लाखों रुपए का जुआ खेला जाता है जिसको लेकर मुकेरिया पुलिस ने गत साय जुआ खेलने वालों पर रेड मारी सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार शहर के मौहतबार लोगों ने बताया कि पुलिस ने जुआ खेलने वालों के समक्ष पड़े लाखों रुपए जब्त करके जुआरियों को वाहनों समेत गिरफ्तार किया था परंतु इस मामले की सच्चाई जानने के लिए एसएचओ मुकेरिया से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि रेड तो हमने मारी है लेकिन जुआरी वहां से भाग गए लोगों से मिली जानकारी पर विश्वास किया जाए तो मुकेरिया पुलिस की कार्रवाई शंका के घेरे में आ रही है एक तरफ मुकेरिया क्षेत्र में चोरियां,लूटपाट और नशे की घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा मारी रेड से सामने सामने अपराधी भाग जाए तो क्या यह पुलिस अपराध पर शिकंजा कैसे कसेगी क्या हमारे पुलिसकर्मी तेज भाग नहीं सकते जा उनको परेड की जरूरत है