Village NEWSAmritsar CityBreaking NEWSChandigarhFerozpur Update NewsJalandharLatest newsLatest update NewsludhianamanipurMukeriya NEWS informationNewsPoliticsPunjabSchool newsTop NewsTOP STORIES

क्या कल स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया पंजाब सरकार ने पड़े पूरी जानकारी

Spread the News

8/8, डीडी न्यूजपेपर। 

पंजाब में कल स्कूल बंद रहेंगे मणिपुर में हिंसक जोड़ा 4 महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के कारण गुस्साए दलित और ईसाई समुदाय के लोगों ने 9 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किया है इसके मद्देनजर पंजाब के अधिकतर स्कूलों ने अपने स्तर पर बुधवार को सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है पर सरकार ने अपनी तरफ से कोई भी ऐसा संदेश जारी नहीं किया कि कल छुट्टी होगी पर ईसाई और दिलीप भाई चारों ने जालंधर केक प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मणिपुर हिंसा मोर्चा का गठन किया है और उस गठन ने पंजाब बंद की घोषणा की है मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत थापर ने 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सभी रास्तों पर ट्रैफिक बंद रखने की घोषणा की है जिसके बाद स्कूल संचालकों ने भी बच्चों को आने जाने में परेशानी की दिक्कत को देखते हुए छुट्टी की घोषणा कर दी है सुरक्षा के चलते हुए यह फैसला स्कूलों की तरफ से लिया गया है