रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया देश की सारी बहनों को तोहफा कर दिया रेट
चंडीगढ़, 29 अगस्त ( डीडी न्यूजपेपर ) : देश के जन जन के कल्याण व सबके साथ सबके विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही भाजपा सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशववासियो को उपहार देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिलेंडरों के रेटों में कटौती कर देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। भाजपा की प्रदेश महामंत्री ,मोना जयसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि मोदी केबिनेट के इस फैंसले से सभी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। वहीं प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अधीन लोगो को अब दुगनी राहत मिलेगी। उज्ज्वला योजना के अधीन लोगो को मार्च 2023 में ही 200 रुपये की कटौती मिली थी । अब उन लाभार्थियों को कुल 400 रुपये तक का लाभ होगा। 10 करोड़ के करीब उज्जवल योजना के लाभार्थी इस बचत का फायदा उठा सकेंगे। इसी के साथ देश के प्रधानमंत्री ने नए 75 लाख उज्जवल योजना कनेक्शन को भी मंजूरी दी है।
भाजपा महामंत्री मोना जयसवाल ने कहा।कि इस फैंसले से गरीबो और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्र की मोदी सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय में विश्वास रख कर देश हित मे बड़े फैंसले लेती है। और देशवासियो की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। मोना जयसवाल ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार देश को विश्व गुरु बनाने के लिए हर पल तत्तपर हैं वहीं देश का विपक्ष देश को बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा। हर मंच से देश के खिलाफ जहर उगलना विपक्ष का उद्देश्य बन गया है। लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देह हित नीतियों से खुश है। व विपक्ष की चालों में नहीं फंसने वाली। जिसका परिणाम लोग चुनावों में भाजपा की एक तरफा जीत कर देंगे।
.