Breaking NEWSCrimeJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPunjabSAD NEWSTop NewsTOP STORIES

जालंधर सिविल अस्पताल से हुआ ब्लू रंग का एक्टिवा चोरी PB08DU6670 

Spread the News

5/नवम्बर जालंधर में एक तरफ तो पुलिस रेलवे स्टेशन और बाजारों में फ्लैग मार्च निकाल रही है ताकि लोगों को किसी बात का डर ना रहे क्योंकि फेस्टीवल सीजन के चलते लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए आ जा रहे हैं पर यहां महज कुछ ही दूरी पर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 4 और उसके सामने सिविल हॉस्पिटल में एक एक्टिवा जो की सिर्फ खड़ा करके कुछ ही देर के बाद देखा तो वह वहां पर नहीं था चोरी हो चुका था अब देखना यह है कि सिविल अस्पताल के अंदर से अगर एक्टिवा चोरी हो सकता है जहां पर अंदर और आने जाने के रास्ते सिर्फ दो ही हैं वहां पर भी एक्टिव चोरी हो गया तो इसका मतलब चोरों को पुलिस का कोई भी डर नहीं क्या फायदा फ्लैग मार्च निकलने का अगर अपराधी और लुटेरे बेखौफ होकर घूम रहे हैं अगर आप में से किसी को यह ब्लू रंग का एक्टिवा PB08DU6670 मिले तो आप इस नंबर पर कॉल करें 9814250100 आपको इनाम दिया जाएगा और आपका नाम गुप्त रखा जाएगा देंगे फोन वही एक्टिवा मलिक सुनील भल्ला जी से बात की जो की भल्ला फ्लेक्स के मालिक हैं उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने चार 4 नंबर पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट कर दी है अगर आपको भी कहीं पता चले इस एक्टिवा PB08DU6670 के बारे में तो आप कृपया मेरे दिए गए नंबर पर कॉल करें धन्यवाद । 9814250100