पुलिस बिना नंबर,मुंह बांध कर ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहन चालको पर पाबंदी और सख्ती करे
जालंधर 11 दिसंबर( डीडी न्यूजपेपर )मथुरा नगर मे हुई गनपॉइंट पर दुकानदार से लुट की तरह रविवार बीते कल थाना बस्ती बावा खेल की लैदर कॉम्प्लेक्स रोड बस्ती पीरदान,सामने एम्पल पब्लिक स्कूल स्तिथ नीटू जनरल स्टोर के मालिक व भाजपा मंडल 9 के महामंत्री शिव कुमार के 77 वर्षीय पिता जुगल किशोर पुत्र सतपाल शर्मा के साथ सुबह क़रीब छह बजे बिना नंबर मोटरसाइकिल पर आये दो लुटेरों ने बजुर्ग दुकानदार को टेजधार दातर हथियार दिखा कर लूट की है।इस लूट मे लुटेरे पैसे नकदी के साथ-साथ सिगरेट और मोबाइल की लूट करके भाग गये है।इस बाबत थाना बस्ती बावा खेल की लैदर कॉम्प्लेक्स चौंकी के थानेदार जुगल किशोर को रविवार ही जानकारी दे दी गयी थी।जिस पर सोमवार शाम तक कोई मामला पुलिस द्वारा दर्ज नही किया गया है।इस घटना के बाद आज भारतीय जनता पार्टी से वेस्ट विधानसभा के प्रभारी व जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की पीढ़ित के घर रोहिणी कॉलोनी मे भाजपा नेता अनूप सरीन,मंडल भाजपा प्रधान कुनाल शर्मा,रिशी बहल,योगेश मल्होत्रा के साथ पहुंचे।इस घटना को लेकर भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महानगर मे हथियारों एव पिस्तौल के दम पर दुकानदारों से हर रोज हो रही लूटपाट की वारदातो ने सरकार के दावो की पोल खोल दी है।क्यूकी कुछ दिन पहले वेस्ट विधानसभा के बस्ती गुज़ा इलाक़े के मेन बाजार मे किरयाना दुकानदार की हत्या भी लुटेरो ने कर दी थी।जिसके बाद हर रोज लैदर कॉम्प्लेक्स रोड,काला संघा रोड,बावा खेल,राज नगर,गुलाब देवी रोड पर प्रवासी लोगो से भी लुटेरे बेख़ौफ़ होकर लूटपाट कर रहे है।जिसको रोकने मे पंजाब पुलिस आप नेताओ के राजनीतिक दख़ल के चलते बेबस नजर आ रही है।क्यूकी महानगर मे नशे का कारोबार,लूटपाट,चोरिया तेजी से बढ़ती जा रही है।जिसको लेकर हर शहरवासी ख़ौफ के माहौल मे रह रहा है।सरीन ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से अपील करते हुए बोला की शहर वासियों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाये और जो पुलिस अधिकारी शरीफ गरीब आम जनता से हुई लूटपाट,छीनाछपटी,चोरी की घटनाओं पर तुरंत मामला दर्ज नहीं करते उन पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज करने के निर्देश जारी होने चाहिए।सरीन ने पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया कि बिना नंबर,मुंह बांद एवं ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहन चालको पर सख़्ती करने के साथ-साथ देर रात तक रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,पी.पी.आर मार्केट और अन्य इलाको मे आवारा घूमने वाले सभी वाहन चालको पर भी सख़्ती करने के निर्देश जारी होने चाहिए ताकि बेवजह सड़क पर कोई ना घूमे और अपराध करने वाले अपराधियों पर आसानी से नकेल कसी जा सके।सरीन ने अंत मे बताया कि पुलिस के अधिकारियों से इस घटना को लेकर बात की गयी है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द घटना भी ट्रेस होगी और इलाके के सभी दुकानदारों समेत लोगो की सुरक्षा को यक़ीनी बनाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग एवं अपने खुफिया सूचना तंत्र को और सक्रिय किया जाएगा।हर नागरिक के लिए सुरक्षित माहौल को यकीनी बनाया जायेगा।
लुटेरों का शिकार हुए भाजपा मंडल महामंत्री शिव शर्मा के 77 वर्षीय पिता दुकानदार जुगल किशोर से उनके निवास स्थान पर मिलने पहुंचे वेस्ट विधानसभा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की,उनके साथ कुनाल शर्मा,अनूप सरीन,रिशी बहल,शिव शर्मा व अन्य