BhahwanigarhBreaking NEWSBreaking News PUNJABCrimeGeneralIndiaJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPhagwara city PunjabPoliticsPunjabSocial mediaTechTechnologyTrendingVillage NEWS

बेटा काटता है इल्लीगल कॉलोनी का कारोबार और कांग्रेस पार्टी ने मां को बनाया उम्मीदवार

Spread the News

30/जुन डीडी न्यूजपेपर । जालंधर वेस्ट हल्के में जिमनी चोन का बिगुल बज चुका है और सियासत पूरी गरमाई हुई है वही हम बात कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी द्वारा उतारी गई उम्मीदवार सुरेंद्र कौर की कांग्रेस पार्टी ने जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा है उसी उम्मीदवार के बेटे ने अपने बेस्ट एरिया में ही दर्जन से ज्यादा के करीब नाजायज कॉलोनी काटी हैं और सरकार को मोटा चूना लगाया है अगर कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार इस सीट से जीत जाती हैं तो अब इनको और नाजायज कॉलोनी काटने में आसानी हो जाएगी क्योंकि अफसर पर इनका पूरा दबाव बना रहेगा और यह और यह इसी तरह नाजायज कॉलोनी काटते रहेंगे अभी हाल ही में कुछ महीने पहले इन्होंने तिलक नगर में जिस जगह कोका-कोला कंपनी का गोदाम होता था वहां पर नाजायज कॉलोनी काटी है यह तो अभी ताजा है जो कालोनियां काट कर यह बेच चुके हैं उसका तो बेस्ट एरिया में सबको पता है यहां तक की इन्होंने कई रिजल्ट खिलौने कॉलोनी में छोटी-छोटी कोठियां भी बनाकर भेजिए क्योंकि क्योंकि कांग्रेस की उम्मीदवार पहले से ही अपने एरिया में काउंसलर रह चुकी है उसी की शह पर भी बेटे ने बेटे ने बहुत ही फायदे लिए हैं आम आदमी पार्टी की सरकार को चाहिए कि जितनी भी कॉलोनी है इनके द्वारा काटी गई है उनकी गहराई से जांच हो और उनकी जो रजिस्ट्री हुई है उनकी भी जांच होनी चाहिए कि बिना न ओ सी के कैसे होती आ रही है रजिस्ट्रीया इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि पता चले भ्रष्टाचार कहां तक फैला हुआ है