मुकेरियां 7/दिसंबर (इंद्रजीत मेहरा) आयुष्मान कार्ड होल्डोरो के लिए अलग से हस्पताल खुलवाया जाए’ क्योंकि पंजाब मे बहुत सारे लोग है जिनके पास आयुषमान कार्ड तो है लेकिन उनको पूरा लाभ नहीं मिल रहां जिस हस्पताल में अपना ईलाज करवाने जाते है या तो कार्ड नहीं चलता या फिर कह दिया जाता है कि हमारे हस्पताल में सिर्फ पेट की बिमारी के लिए कार्ड चलता है यह फिर सिर्फ हड्डीयो के लिए या आखं के लिए मतलब की हर बीमारी के लिए ऐसा अस्पताल हों हर जिले में नहीं तो पंजाब में एक अस्पताल ऐसा होना चाहिए जहां मरीज का सर से पांव तक का इलाज आयुष्मान कार्ड पर हो यह बातें पूर्व पार्षद मुकेरिया डॉक्टर बाली राम ने कहीं और उन्होंने कहा की मरीज को कहीं रेफर ना करना पड़े क्योंकि आयुष्मान कार्ड होल्डोरों का विश्वास खोया हुआ है लोगों के इस विश्वास को वापस लाने के लिए अलग हॉस्पिटल का होना जरूरी है संबंधित विभाग और पंजाब सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए