एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी विक्रम बराड़ को धमकाने वाला गोल्डी बराड़ दूसरों के टुकड़ों पर पलने वाला उठाईगिर बंदा, भीखमंगे को पुलिस उतारे मौत के घाट: सुनील भसीन
मोहाली 31/दिसंबर (डीडी न्यूजपेपर) शिव सेना सूर्यवंशी की एक विशेष बैठक की बैठक अमृतसर में आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन उपस्थित हुए।इस मौके सुनील भसीन ने पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम बराड़ को धमकी देने वाले कुख्यात आतंकी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संचालक गोल्डी बराड़ पर जमकर भड़ास निकाली।भसीन ने सख्त वार्निंग देते हुए कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी विक्रम बराड़ को धमकी देकर शेर के मुंह में हाथ डाला हैं, इस का अंजाम बहुत भयानक होगा।उन्होंने कहा कि की गोल्डी बराड़ तू उठाईगिर बंदा हैं जो कि दूसरों के टुकड़ों पे पलने वाला दो कौड़ी का भिखारी हैं। लोगों को डरा धमका कर पैसे की वसूली करने वाला भीख मंगा हैं।भसीन ने कहा कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी विक्रम बराड़ पंजाब के गैंगस्टरों के लिए खौफ से कम नहीं हैं। गोल्डी बराड़ तू शायद भूल गया हैं कि गैंगटस्टो को मौत की नींद सुलाने वाले डीसीपी को धमकी दे रहा हैं। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ तेरी औकात नहीं हैं कि तू इतने काबिल जाबांज बहादुर डीएसपी बराड़ को धमकाए।गोल्डी बराड़ तू भूल गया कि कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर का कुछ साल पहले डीएसपी बराड़ व उनकी टीम ने ही राजस्थान में एनकाउंटर कर दिया था।उस के बाद जीरकपुर में एक फ्लैट में छिपे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के शॉर्प शूटर अंकित भादू को डीएसपी बराड़ व उनकी टीम ने ही दो घटे के ऑपरेशन में ढेर कर दिया। वहीं, दो गैंगस्टर गिंदा काणा व जर्मनजीत को गिरफ्तार किया था।भसीन ने गोल्डी बराड़ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विक्की गोंडर की तरह कुत्ते की मौत मरने से बचना हैं तो डीएसपी बराड़ से माफी मांगकर पुलिस के आगे सरेंडर कर दे नहीं तो तेरा भी अंत में वही हाल होना हैं जो विक्की गोंडर का हुआ था।उन्होंने कहा कि कोई भी गैंगस्टर और आतंकी कानून को हाथ में लेगा तो या तो उस का एनकाऊंटर होगा या उसे मौत की नींद सुला दिया जाएगा या उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।वहीं इस मौके सुनील भसीन ने कहा कि पंजाब का जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा वो सख्त से सख्त कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहे। मौजूदा गैंगस्टरों को इतिहास से सीख लेनी चाहिए कि कैसे पंजाब पुलिस के जाबांज अधिकारियों ने अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया और कुछ जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी गुजार रहे हैं ।भसीन ने कहा कि अब गोल्डी बराड़ की बारी हैं, तू चाहे किसी भी देश में छिपा हो अगर गोल्डी बराड़ तू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो जल्द ही पंजाब पुलिस तुझ को घसीट कर पंजाब लाकर तेरे को सबक सिखाएगी।भसीन ने बताया कि डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को उनके अदम्य साहस, असाधारण प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पांच बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका हैं।भसीन ने बताया कि डीएसपी बराड़ को गैंगस्टर विक्की गौंडर, तेजिंदर सिंह उर्फ तेजा, अमनप्रीत उर्फ पीटा ढेसी, विजय उर्फ मनी, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा, जगरूप सिंह उर्फ रूपा, अंकित भादू आदि अनेकों गैंगस्टरों के एनकाउंटर और राजीव राजा गिरोह और भूपी राणा गिरोह के गैंगस्टरों और युवराज सिंह उर्फ जोरा की गिरफ्तारी के मामले में पांच बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार, केंद्रीय गृह मंत्री का विशेष ऑपरेशन पदक, पंजाब के मुख्यमंत्री के रक्षक पदक से सम्मानित किया गया हैं जो कि पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय से मांग करते हैं कि पंजाब में हिंसा की आग लगाने की साजिश रचने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत लाकर फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। क्यों कि ये लम्बे समय से पंजाब के साथ साथ भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा हैं।उन्होंने कहा कि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की ISI का पालतू कुत्ता है जो कि पाकिस्तान हकूमत के तलवे चाट कर उस की चाटुकारिता करता हैं। आईएसआई के इशारों पर पंजाब में हिंसा फैलाना चाहता हैं। इसी लिए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को चाहिए कि आईएसआई के कुत्ते के गले में पट्टा डाल कर भारत लाकर इसे पिंजरे में डाला जाए या इसे फांसी पर लटकाया जाए। ताकि अन्य आतंकियों गैंगस्टरो और बदमाशों को समझ आ जाए कि जो भी पंजाब या भारत की शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उस को मौत के घाट उतारा जाएगा।उन्होंने कहा कि गोल्डी बराड़ देश का और खासकर पंजाब का बहुत बड़ा गद्दार हैं, जिस पंजाब की भूमि पर जन्मा जिस पंजाब की धरती का अन्न खाया अब उसी पंजाब की धरती को पाक के इशारों पर अशांति की आग में डालना चाहता हैं पंजाब में खून की होली खेलना चाहता हैं।उन्होंने कहा कि हमे डीएसपी बराड़ पर गर्व है कि उन्होंने कभी भी आतंकियों की कोई साजिश को पूरा नहीं होने दिया हैं और अब आगे भी बराड़ जैसे गैंगस्टरों और आतंकियों की साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देंगे।