Breaking NEWSBreaking News PUNJABJalandharLatest newsLatest Update NewsLatest update NewsMukeriya NEWS informationPhagwara city PunjabPoliticsPunjabSocial mediaTop NewsTOP STORIESTrending

जालंधर के एटीपी सुखदेव विशिष्ट जो कि पिछले दिनों से काफी चर्चा में हैं

Spread the News

जालंधर के मेयर विनीत धीर जो की बिल्कुल ही साफ सुथरी छवि वाले मेयर है पर कई अधिकारी उन तक बात ही नहीं पहुंचने देते

जालंधर 6/अप्रैल (डीडी न्यूजपेपर) जालंधर नगर निगम के एटीपी सुखदेव विशिष्ट जो की इस वक्त जालंधर के वेस्ट एरिया में बतौर एटीपी ड्यूटी पर तैनात है वैसे तो जनाब ने अगर कोई बिल्डिंग या कोई अवैध कंस्ट्रक्शन को सील करना हो या डिमोलिश करना हो तो यह संडे (इतवार) को भी छुट्टी वाले दिन भी वहां पर कार्रवाई करने पहुंच जाते हैं पर यह कंप्लेंट इनको की हुई को आज पूरे 20 दिन हो चुके हैं काला सिंघा रोड श्री राम शरण मंदिर के सामने वाली गली में मोहल्ला गुरु संत नगर पास में विक्की करियाना स्टोर के पास ये दुकानें बनाई जा रही है कंप्लेंट में साथ लोकेशन भी डाली गई है ताकि किसी अधिकारी को वहां पर पहुंचने में कोई दिक्कत ना आए जो की रिहायशी एरिया में कमर्शियल दुकाने बनाई जा रही हैं समाज सेवक अमित भगत की तरफ से इनको बार-बार फोन करके भी बताया गया पर इन्होंने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की वैसे तो कार्रवाई करने में सबसे आगे रहते हैं यह अफसर सुखदेव विशिष्ट अगर जिन-जिन इलाकों में या जिस जिस एरिया में इन्होंने ड्यूटी के दौरान बिल्डिंगें सील की है या दुकानें सील की हैं उन सभी की एक बार विजिलेंस जांच होनी चाहिए की उस बिल्डिंगों का जिनको इन्होंने सील किया था क्या बना क्योंकि जिस जिस एरिया में इन्होंने बिल्डिंगो को डिमोलिश किया या फिर सील की वह अब खुल चुकी है और जिन बिल्डिंगों का काम रुकवाया था वह काम अब चल रहा है अब देखना यह है की विजिलेंस जांच में जिन-जिन एरिया में इन्होंने काम बंद करवाए थे या सील किए थे उनकी गहराई से विजिलेंस जांच की जाए कि वह काम कैसे शुरू हुए हैं ऐसी कई बिल्डिंगों की और कॉलोनीयो की लिस्ट हमारे पास है जिस पर इनको बोलने के बावजूद भी वहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई