Breaking NEWSBreaking News PUNJABFerozpur Update NewsIndiaJalandharLatest newsLatest Update NewsLatest update NewsMukeriya NEWS informationPhagwara city PunjabPoliticsPunjabSAD NEWSSocial mediaTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

सब्जी मंडी चौक तलवाड़ा में विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन के पिता जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मन और उनके भाई बिंदु घुम्मन के इस दुर्व्यवहार के चलते पुतला फुक रोष प्रदर्शन करेंगे

Spread the News

13/अप्रैल डीडी न्यूजपेपर। प्रैस क्लब तलवाड़ा की हुई अहम बैठक कवरेज़ दौरान पत्रकार पर हुए हमले की कड़े शब्दों में नखेदी की तलवाड़ा/दोआबा दस्तक बता दे कि आज प्रैस क्लब तलवाड़ा की एक अहम मीटिंग क्लब के महासचिव दीपक ठाकुर, राकेश शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय रेस्ट हाउस में हुई जिसमें तलवाड़ा, मुकेरियां हाजीपुर दातारपपुर,कमाही देवी आसपास के इलाकों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पत्रकार भाईचारे को संबोधित करते हुए दीपक ठाकुर, राकेश शर्मा , सुमेश गुल्लू, दी वर्किंग रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनो में पत्रकार भाईचारे पर कवरिंग के दौरान हमले हुए हैं इसके संदर्भ में आज यह मीटिंग बुलाई गई है ।इस संबंध में पीड़ित पत्रकार पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वह 9 अप्रैल को जब तलवाड़ा नगर कौंसिल के प्रधान का चुनाव होना था तब वह नगर कौंसिल तलवाड़ा कार्यालय में खबर कवर करने गए थे तभी वहां पर हल्का के विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन के पिता जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मन और उनके भाई बिंदु घुम्मन ने कवरेज के दौरान मुझे ओर मेरे पत्रकार साथी रमेश नागला उनका मोबाइल छीन लिया और उनके साथ गाली गलौज किया गया है बही सैम नामक आप समर्थक ने मेरा मोबाइल शीन कर मोबाइल में से डाटा डिलीट कर दिया जिसके चलते उनकी तरफ से आज प्रैस क्लब तलवाड़ा को इंसाफ के लिए मीटिंग दौरान आप बीती बताई गई है वही इस संबंध में समूह पत्रकार भाईचारे ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया है कि बुधवार को 11 बजे के बाद सभी पत्रकार सब्जी मंडी चौक तलवाड़ा में विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन के पिता जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मन और उनके भाई बिंदु घुम्मन के इस दूरर्बिहार के चलते पुतला फूंक रोष प्रदर्शन करेंगे कैप्शन तलवाड़ा में एकजुटता दिखाते हुए प्रैस क्लब तलवाड़ा बा आस पास के क्षेत्रों से आए पत्रकार साथीयो की तसवीर