Amritsar CityBreaking NEWSBreaking News PUNJABFlood PUNJABJalandharLatest newsLatest update NewsLatest Update NewsludhianaMukeriya NEWS informationPhagwara city PunjabPunjabRain AlertSocial mediaTechnologyTop NewsWeather Alert

पंजाब में खतरे की घंटी, सतलुज का बढ़ता जलस्तर बन सकता है आफत

Spread the News

पंजाब 25/अगस्त (डीडी न्यूजपेपर) : पंजाब में भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया रोपड़ में पानी का बहाव बढ़ गया है और पानी पुल के ऊपर तक आ गया है। पानी का बढ़ता लेवल लोगों के लिए आफत बन सकता है।। इस दौरान राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। उनके वाहन पानी में से गुजरने के चलते बीच रास्ते खराब हो रहे हैं। सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का संकट और गहरा गया है। ❓satluj river 📍वहीं बताया जा रहा है कि सतलुज दरिया में पानी का बहाव बढ़ने से फिरोजपुर में दरिया के साथ लगते गांव कालू वाला के कई घर पानी की चपेट में आ गए हैं और खेतों में पानी भरने से लोगों की फसलें डूब गईं हैं। बीती शाम दरिया में पानी का स्तर बढ़ने से कई परिवार घरों की छतों पर चढ़ गए हैं। वहीं पशुओं को चारा देने की भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। लोगों ने फिरोजपुर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। satluj river