Amritsar CityBathinda NewsBathinda News updateBreaking NEWSBreaking News PUNJABGood newsJalandharLatest newsLatest Update NewsLatest update NewsNewsPhagwara city PunjabPunjabSchool newsSocial mediaTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

जानें कितने दिन बंद रहेंगे School पंजाब में अब छुट्टियों का ऐलान

Spread the News

पंजाब 16/अक्टूबर (डीडी न्यूजपेपर) : देश भर में लोगों द्वारा दिवाली की तैयारियां की जा रही है। दिवाली का त्योहार के पास आते ही लोगों को छुट्टियों का इंतजार होगा है ताकि वह आराम से त्योहार मना सकें। दिवाली के त्योहार को लेकर छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इस वर्ष पंचांग के अनुसार दिवाली 20 अक्टूबर की दोपहर से शुरू होकर अगले दिन 21 अक्टूबर की शाम तक रहेगी। लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है, इसलिए दिवाली 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी। इसके चलते पंजाब में इस साल 20 अक्टूबर को दिवाली, 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा, और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस पर अवकाश रहेगा। लगातार आ रही छुट्टियों के कारण विद्यार्थियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर पाई जा रही है।