पंजाब सरकार पंजाब की सुरक्षा करने में फेल साबित हो चुकी है दीपक बावा
जालंधर/ (करणवीर सिंह)पंजाब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पंजाब मीडिया प्रभारी वा जिला मानसा प्रभारी वा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दीपक बावा ने कहा की पहले शिवसेना नेता सुधीर सूरी की सरेराह गोलियां मारकर हत्या करना वा अब डेरा समर्थक प्रदीप कुमार की गोलियां मारकर हत्या करना गंभीर चिंता का विषय है पंजाब सरकार पंजाब की सुरक्षा करने में फेल साबित हो चुकी है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है पंजाब के हालतो पर चर्चा करते दीपक बावा ने कहा कि पंजाब की दशा बद से बत्तर हो गई है आए दिन कोई न कोई घटना घट रही है क्या यही बदलाव है दीपक बावा ने कहा की कई देश वा प्रदेश विरोधी ताकते पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में है दीपक बावा ने कहा की पंजाब में भाईचारक सांझ को किसी कीमत पर खराब होने नही दिया जायेगा दीपक बावा ने भारत सरकार से मांग की है की पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और इन घटनाकर्मो की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए