Breaking NEWSChandigarhDelhiIndiaLatest newsNewsPoliticsPunjabTop NewsTrending

शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को हो कड़ी से कड़ी सजा: मोना जैसवाल

Spread the News

चंडीगढ़: 2, मार्च (डीडी न्यूजपेपर ), शराब घोटाले में पकड़े पर मनीष सिसोदिया पर आक्रोशित होते हुए भारतीय जनता पार्टी पंजाब की तेज तर्रार प्रदेश महामंत्री महिला महामंत्री मोना जैसवाल ने कहा कि बदलाव के नाम पर दिल्ली व पंजाब की सत्ता सम्भालने वाली आम आदमी पार्टी ने लोगो की भावनाओ से खिलवाड़ करते हुए लोगो के सपनो को चकनाचूर किया है। जिसका सबूत मनीष सिसोदिया जैसे भ्रष्टाचारी है। ऐसे भ्रष्ट मंत्री तो केजरीवाल की कैबिनेट में सबसे ज्यादा काम देखते थे। जो शिक्षा के नाम पर शराब बांटते थे और शिक्षा के नाम पर बड़े बड़े विज्ञापन देकर बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता रहा है। ऐसे भ्रष्टाचार से लिप्त मंत्रियों की तुलना शहीद भगत सिंह से करते हुए केजरीवाल को शर्म करनी चाहिए थी।

मोना जैसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचारी मनीष सिसोदिया ने सोचा था कि वो डाटा डिलीट करके बच जाएंगे और सबूतों के नष्ट कर देंगे। लेकिन सीबीआई जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया और और भष्टाचारी सिसोदिया गिरफ्तार हुए। वहीं जनता के दबाब की जीत हुई और सिसोदोया को अपने सवैधानिक पद से भी इस्तीफा देना पड़ा। अब केजरीवाल गैंग जेल से सरकार नहीं चला सकेंगे। यही केजरीवाल गैंग पूरा दिन मीडिया में सीबीआई जांच करवाओ और आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो करके चिलाते रहते थे। जब सीबीआई ने जांच कर एक्शन लिया तो अब देश के न्याय पर भरोसा न करके भाजपा कार्यालयों पर प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के दोषों में घिरे सिसोदिया का साथ दिया जा रहा है। जो साबित करता है कि आम आदमी पार्टी पूरी कट्टर बईमान है। अब देश की जनता केजरीवाल गैंग को माफ नहीं करेगी।