पुलिस पर हमला कर शराब माफिया छुड़ा ले गया अपना साथी, ASI को पीटा, वर्दी भी फाड़ी
दोआबा दस्तक न्यूजः पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस पर हमला बोल शराब माफिया अपने कारिंदे को छुड़ाकर ले गया। आरोपियों ने एएसआई से मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी कच्ची दारू तैयार कर बेचता है। यह वारदात गांव भावता आजम शाह में हुई है। थाना ममदोट पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई बलवंत सिंह ने शिकायत दी है कि वह गांव भावता आजम शाह में पुलिस पार्टी संग गश्त कर रहा था। उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी सुभाष कच्ची दारू तैयार कर बेचता है। इस समय भी कच्ची दारू घर में तैयार कर रहा है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। घर की तलाशी लेते वक्त बाहर लोगों की भीड़ लग गई।
भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिस हिरासत से सुभाष को छुड़वाकर अपने साथ ले गए। यही नहीं सुभाष भागते समय पुलिस से दस्तावेज छीनकर ले गया। इस वारदात में एएसआई बलवंत सिंह से मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। थाना ममदोट पुलिस ने आरोपी सुभाष, सीमा, धर्मप्रीत व मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।