Breaking NEWSDelhiGeneralGujratHimachal PradeshIndiaLatest newsLatest update NewsNewsPunjabRajsthanSAD NEWSTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे बारे बोले बाबा बागेश्वर धाम वाले 

Spread the News

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें बालासोर जैसी घटनाओं का पहले से अंदेशा हो जाता है क्या? इस पर धीरेंद्र ने कहा कि संकेतों का अनुभव होता है. पता होना अलग, टालना अलग है. भगवान श्रीकृष्ण को भी पता था कि महाभारत होगी, लेकिन वे टाल नहीं सके.ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में 275 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 1100 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. अब इस हादसे को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सुर्खियों में बना है. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया है कि उन्हें ऐसी घटनाओं का पहले ही अनुभव हो जाता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि घटनाओं का पता होना और उनका टाला जाना अलग अलग है.

 

दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें बालासोर जैसी घटनाओं का पहले से अंदेशा हो जाता है क्या? इस पर धीरेंद्र ने कहा कि संकेतों का अनुभव होता है. पता होना अलग, टालना अलग है. श्रीकृष्ण भगवान को भी पता था कि महाभारत होगी, लेकिन वे टाल नहीं सके.

 

धीरेंद्र शास्त्री ने ओडिशा की घटना पर जताया दुख

 

बागेश्वर बाबा ने हादसे पर दुख भी जताया और संवेदना भी जाहिर की. उन्होंने कहा, आज विचित्र घटना घटी है. मैं प्रार्थना करता हूं कि देश में कभी ऐसी घटनाएं न घटे. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की.