Breaking NEWSChandigarhDelhiGadgetsGeneralIndiaLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

सिद्धू मूसेवाला की मां का खुलासा बोलीं बेटे को मरवाने वाले सिंगर कनाडा से

Spread the News

डीडी न्यूजपेपर।

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर।

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने मानसा स्थित घर में आयोजित एक कार्यक्रम में एक बार फिर सरकार और सिंगरों का हाथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बताया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कोई गैंगस्टरों का काम नहीं था। सरकारों से अब उन्हें इंसाफ की आस नहीं रही और न ही इंसाफ से मूसेवाला वापस आने वाला है।

चरण कौर ने हत्या से पहले की उन बातों को समर्थकों के सामने रखा, जो उनके अनुसार हत्या के पीछे सरकार व सिंगरों का हाथ बताते हैं। चरण कौर ने बताया कि मूसेवाला कनाडा से वापस लौटा था। तभी 15 के करीब सिंगरों ने उकसाने वाले गीत गाने का मामला दर्ज करवा दिया था। तभी से सिंगर उनके पीछे लगे हुए थे। इसके बाद चुनाव आ गए और सरकार बदल गई। 2 महीने ही हुए थे कि सिद्धू मूसेवाला को मरवा दिया।

 

उनके बेटे सिद्धू को मारने के चाल तो पहले से चली जा रही थी। हम सरकार के आगे घुटने नहीं टेकने वाले। फाइलें दबी ही नहीं रहेंगी, वाहेगुरु की कृपा से सब ठीक होगा। जिन्होंने मेरा सबकुछ मिटा दिया मैं उनको मिटते हुए देखना चाहती हूं। भगवान मुझे तब तक जिंदा रखे, जब वो मिट्टी में रुल (मिल) नहीं जाते।

इंसाफ तक चुप नहीं बैठेगा परिवार चरण कौर ने कहा कि आज भी कई लोग उनके बेटे सिद्धू के बारे में बुरा बोलने से रुक नहीं रहे। पंजाब सरकार मुद्दे की बात नहीं कर रही है। जो लोग सिद्धू के बारे में बुरा भला बोल रहे हैं, उनको मां चरण कौर ने उनके गीतों का जिक्र कर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो तब तक चुप बैठने वाली नहीं है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता।