Village NEWSBreaking NEWSLatest newsLatest update NewsNewsPunjabTop NewsTOP STORIESTrending

जिला पठानकोट में हो रही अवैध माइनिंग के खिलाफ शिवसेना खोलेगी मोर्चा

Spread the News

पठानकोट (इंद्रजीत) शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह रिकी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में जोगिंदर पाल जगदीप प्रदेश महासचिव विशेष रूप में उपस्थित हुए आज की मीटिंग का मुख्य मुद्दा जिला पठानकोट में हो रही अवैध माइनिंग भूमि खन्ना रहा बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह रिक्की, प्रदेश महासचिव जितेंद्र पाल जगी, हिंदू नेता आईटी सेल जिला प्रधान अजय बब्बर ने संयुक्त रूप में कहा कि जिला पठानकोट में माइनिंग विभाग की मिली भुगत से माइनिंग के ठेकेदारों द्वारा जोरों शोरों से धल्ले से की जा रही है रिकी और अजय बब्बर ने कहा कि पठानकोट में तीन इंटरनेशनल बॉर्डर लगते हैं एक जम्मू कश्मीर बॉर्डर एक हिमाचल और एक पाकिस्तान बॉर्डर इन बॉर्डर के साथ-साथ धल्ले से अवैध रूप से अवैध खनन हुआ है ठेकेदारों ने माइनिंग विभाग से मिली भुगत धल्ले गुंडागर्दी से अवैध माइनिंग कर धल्ले से पंजाब सरकार को दोनों हाथों से लूटा है जिसके कारण बात यहां तक पहुंच चुकी है कि देश की सुरक्षा भी खतरे में है अवैध माइनिंग को लेकर देश की सबसे बड़ी सुरक्षा बीएसएफ ने भी पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में जाचिका दायर की हुई है शिवसेना भी पंजाब अध्यक्ष श्री योगराज शर्मा के नेतृत्व में हो रही अवैध माइनिंग कों लेकर अपना विरोध मोर्चा खोलेगी और अवैध माइनिंग के खिलाफ पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय को कूच करेगी जिला अध्यक्ष गुरप्रीत रिक्की ने कहा कि पंजाब हिमाचल सीमा पर जो कांगड़ा पालमपुर मार्ग मार्को को जाने वाला रेलवे पुल और बसों ट्रेनों वाहनों का पुल है वह वर्ष हो गया है अवैध माइनिंग के कारण चक्की दरिया गहरी खाई बन जाने के कारण टूट चुका है चक्की पुल से कंडवाल तक नेशनल हाईवे और रेलवे आवाजाही भी पूरी तरह से बंद है जो एक चिंता का विषय है पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर तीनों इलाकों में बॉर्डर में धल्ले से आज भी अवैध माइनिंग हो रही है परंतु केंद्र सरकार और पंजाब सरकार सारा तमाशा आंखें बंद करके देख रही हैं इन सरकारों के कानों में जूं तक नहीं सरकी गुरप्रीत रिक्की और अजय बब्बर ने कहा कि अवैध माइनिंग के खातिर पानी का सफर हजारों फुट नीचे चला गया है आने वाले टाइम में सिंचाई के लिए पीने वाले पानी की कितल आ सकती है जो एक पर चिंता का विषय है इन सब बातों के मद्देनजर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला पठानकोट ने माइनिंग विभाग के विरोध में मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है जल्द ही 1 सप्ताह तक आंदोलन शुरू किया जाएगा जो पंजाब के सभी जिलों में राज्य प्रमुख योगराज शर्मा कि अध्यक्षता में होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरविंदर सिंह बैंक सचिव पंजाब जिला संगठन मंत्री मुकेश पुरी, देहाती जिला अध्य्क्ष बुट्टी राम, शहरी प्रधान तिलक राज जी, कालू जी आदि उपस्थित रहे