पंजाब सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगाने वाली नाजायज कॉलोनियों के खिलाफ
जालंधर:- 11/ 8 , (डीडी न्यूजपेपर) आज शिव सेना टकसाली टकसाली ने जिला प्रधान राजू पहलवान की अध्यक्षता में डीसी साहब जालंधर के नाम एडीसी परमिंदर कौर को एक मांग पत्र दिया गया जहां जिला प्रधान राजू पहलवान के साथ चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी , वाईस चेयरमैन पंडित पवन भनोट , माजूद थे! जहां डीसी साहब जालंधर को मांग करते हुए चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी वा जिला प्रधान राजू पहलवान ने कहा जालंधर शहर में नाजायज कालोनियां का काम धड़ल्ले से चल रहा है और कुछ अफसरों की मिलीभगत से पंजाब सरकार को यह कॉलोनियां मालिक अपने स्वार्थ के लिए लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और बिना एनओसी, बिना सीएलयू ,बिना वाटर सप्लाई और बिना पास , यह कॉलोनियां काटी जा रही है और कई बार कॉर्पोरेशन और पुड़ा में शिकायत देने के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती! और शिवसेना टकसाली की डीसी साहब जालंधर से मांग है कि इन कॉलोनी मालिकों से सरकार को लगने वाला लाखों करोड़ों का घाटा वसूला जाए और इन कॉलोनी मालिको पर बनती कार्रवाई की जाए! और शिवसेना टकसाली हमेशा पंजाब सरकार का सहयोग करेगी और पंजाब सरकार को पढ़ने वाले घाटे के बारे में समय-समय पर सूचित करेगी और जहां -जहा पर नाजायज ऊसारिया वा नाजेज कॉलोनीया का काम चलेगा और पंजाब सरकार को घटा पड़ेगा शिव सेना टकसाली वह सारी जानकारी जिला प्रशासन के ध्यान में लाएगी!