Breaking NEWSChandigarhGeneralharyanaHimachal PradeshIndiaLatest newsLatest update NewsMukeriya NEWS informationNewsPunjabTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

हिमाचल के गगरेट में पुलिस करती है चिंतपूर्णी आने वाले श्रद्धालुओं को करती हैं तंग

Spread the News

जालंधर 12अगस्त(डीडी न्यूज़पेपर) सावन के महीने में देवभूमि हिमाचल में काफी भक्तजन दूर दूर से आकर बड़ी श्रद्धा से माथा टेकते हैं। कई भक्तजनों के पास तो पैसे भी पूरे पूरे ही होते हैं। हिमाचल पुलिस के मोटे मोटे चलानो की वजह से उनको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और हिमाचल पुलिस द्वारा भक्तों को बहुत तंग और परेशान किया जाता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के गगरेट से आया है। जहां एक निजी अखबार के मुख्य संपादक से गगरेट ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए दुर्व्यवहार किया है। आपको बता दें कि पत्रकार अपने बच्चों के साथ माता चिंतपूर्णी माथा टेकने के लिए 6अगस्त 2023 रविवार को गए थे। उनको गगरेट से थोड़ा पहले सुबह तकरीबन 10:15 बजे एक पुलिस वाले ने रोका और उनसे और उनके साथ खड़े और भी भक्तजनों से दुर्व्यवहार किया। भक्तों ने भी पुलिस वाले को बताया कि हम माता के दर्शनों के लिए माता चिंतपूर्णी जा रहे हैं। लेकिन पुलिस वाले ने उनकी एक न सुनी और चालान काट डाला। पुलिस वाले का बात करने का तरीका इतना ज्यादा गलत था जिसकी जालंधर के सभी पत्रकारों ने निंदा की है। हम आदरणीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह(सुक्खू) जी और हिमाचल पुलिस के (डी जी पी) साहब से भी निवेदन करते हैं कि ऐसे पुलिसकर्मी को जल्द से जल्द सस्पेंड किया जाए और जल्द ही उनको एक शिकायत पत्र भी सौंपा जाएगा जिसमें यही मुद्दा रखा जाएगा कि ऐसे पुलिस वालों को जो भक्तजनों को तंग और परेशान करते हैं उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।