Village NEWSBreaking NEWSChandigarhGeneralLatest newsLatest update NewsMukeriya NEWS informationNewsPoliticsPunjabSchool newsTechnologyTop NewsTOP STORIESTrending

स्माल स्केल इंडस्ट्री पंजाब के पूर्व डायरेक्टर कांग्रेस छोड़ आप में शामिल 

Spread the News

मुकेरियां ,21/8, डीडी न्यूजपेपर (इंद्रजीत) स्मॉल स्केल इंडस्ट्री पंजाब के पूर्व डायरेक्टर संदीप कुमार टिम्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं उनकी यह सम्मूलित आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज प्रोफेसर जी एस मुल्तानी ने करवाई इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर संदीप कुमार टिम्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की अगुवाई में आप द्वारा किए जा रहे कामो विशेष कर भ्रष्टाचार रहित प्रशासन आदि तथा प्रोफेसर जी एस मुल्तानी के सभी को साथ लेकर चलने की कार्यशाली से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मेहनती वर्करों की कोई कदर नहीं है इसके मुकाबले आम आदमी पार्टी पंजाब को प्रगति की तरफ लेकर जा रही है इस अवसर पर हलका इंचार्ज जी एस मुल्तानी ने कहा की संदीप कुमार टिम्मा को आम आदमी पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र के मोहतबार व्यक्ति जो पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे थे का आम आदमी पार्टी में शामिल होना इस बात का प्रमाण है की सभी वर्गों के लोग आम आदमी पार्टी के कामों से खुश हैं जिससे आप पार्टी का भविष्य भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है इस अवसर पर इसके अलावा विजय ओहरी, अनुभव शर्मा, भुवनेश्वर, गणेश अरविंदर पाल, गगन कुमार,दीपक भट्टी, अप्पू भट्टी, मनी, सुखविंदर सिंह, नवी, अभिषेक, सब्बी आदि समाज सेवक शामिल हुए इस मौके पर हरजीत सिंह सोहता मार्केट कमेटी चेयरमैन, ब्लॉक प्रधान विजय ठाकुर, सीनियर आप नेता सुलखन सिंह जग्गी, अमित कुमार, रमन कुमार, दर्शन सिंह, जतिंदर कुमार, सेवा सिंह पार्षद आदि गणमान्य मौजूद थे

फ़ोटो कैप्शन: पूर्व डायरेक्टर संदीप टिम्मा को साथियों सहित आप में शामिल करते हुए जीएस मुल्तानी