Breaking NEWSFlood PUNJABGeneralJalandharLatest newsLatest update NewsMukeriya NEWS informationNewsPunjabRain AlertSAD NEWSTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

भगवंत मान सरकार बाढ़ ग्रस्त लोगों की हर संभव सहायता करेगी: सुलखन सिंह जग्गी 

Spread the News

मुकेरियां, 22 अगस्त, डीडी न्यूजपेपर ,(इंद्रजीत ) आज तक भविष्य में जितनी भी बाढ़े आई हैं वहां पर जमीनी स्तर पर लोगों से मिलने व उनका दुख दर्द समझने कोई सीएम नहीं पहुंचा सभी मुख्यमंत्री हवाई मार्ग सैर करके चंडीगढ़ वापस चले जाते थे परंतु भगवंत मान ही ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री की प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए लोगों के बीच जाकर उनके हुए नुकसान का जायजा लिया तथा बाढ़ ग्रस्त लोगों को आश्वासन दिलाया कि पंजाब के खजाने उनके लिए खोल दिए जाएंगे यह बातें सुलखन सिंह जग्गी सीनियर आप नेता ने गांव हलेड़ जनार्दन में लगे बाढ़ ग्रस्त राहत कैंप के दौरान लोगों से कहीं उन्होंने इस अवसर पर प्रशासन की हाजिरी में लोगों को भरोसा दिलाया की हर पीड़ित व्यक्ति की हर संभव सहायता की जाएगी इस अवसर पर डीसी कोमल मित्तल, एसडीएम अशोक कुमार मुकेरिया,तहसीलदार अमृतबीर सिंह, सरपंच ठाकुर अपिंदर सिंह, ठाकुर सलिंदर सिंह, कुलदीप सिंह जरयाल,अमरजीत सिंह सैनी आदि उपस्थित थे