Breaking NEWSChandigarhGeneralJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPunjabTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

जालंधर लवली यूनिवर्सिटी के लॉ गेट में नाजायज कॉलोनी काटी गई

Spread the News

 

जालंधर  4, अगस्त ( करनबीर सिंह ) जालंधर जेडीए के अधिकारी आजकल कई नाजायज कॉलोनी के ऊपर कार्यवाही कर रहे हैं पर जो कॉलोनी कि हम बात कर रहे हैं यह कॉलोनी लवली यूनिवर्सिटी के लॉ गेट के पास गंदा नाला है यह उसके साथ नाजायज तौर पर काटी जा चुकी है और इसके कई प्लांट भी सेल हो चुके हैं पर इसकी कई बार कंप्लेंट होने के बावजूद भी जेडीए इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा इससे यह पता चलता है कि जिस कॉलोनी पर जेडीए की जेब गर्म नहीं होती उसे पर यह अपना तामजम लेकर पहुंच जाते हैं और जिस कॉलोनी से इनको कुछ मिल जाता है उस पर इतनी बार कंप्लेंट करने के बावजूद भी कोई भी कार्यवाही नहीं करते भगवंत मान सरकार को ऐसे अफसरो पर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि ऐसे ही अफसर की वजह से इस कॉलोनाइजर ने कई कालोनियां काट दी हैं सूत्रों से हमें यह भी पता चला है कि यह कॉलोनाइजर 2018 के पुराने स्टांप पेपर लगाकर कॉलोनी की (NOC) एनओसी लेकर प्लॉट बेच देता है कई बार तो जो पुराने स्टांप लगाए जाते हैं उसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और चेक जरूर हो जिससे सरकार को लाखों का चुना लग रहा है जेडीए क्यों नहीं कर रहा ऐसे कॉलोनाइजर पर कार्रवाई जो कॉलोनाइजर सरकार को उल्टा चूना लगा रहे हैं या तो कॉलोनाइजर अफसर को भी कुछ लेकर अपना काम करवा लेते हैं पंजाब सरकार को चाहिए कि जेडीए के जितने भी जालंधर में स्टाफ है यह सारा स्टाफ नीचे से लेकर ऊपर तक बदल जाना चाहिए क्योंकि आप देख सकते हो कि कॉलोनी वाले जेडीए दफ्तर के अंदर चक्कर लगाते रहते हैं कि इनका कोई काम नहीं होता पर यह अपनी कॉलोनीयों के प्लाटों की एनओसी के चक्कर में दफ्तर के चक्कर लगाते रहते हैं