Amritsar CityBreaking NEWSDelhiGeneralLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabSAD NEWSTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

केंद्र व पंजाब सरकार स्वर्णकारों की लूटपाट में मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सहायता दे! डिंपी चौहान

Spread the News

अमृतसर ( ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ) स्वर्णकार संघ 1 पंजाब व समाज रजि, के उपाध्यक्ष अशोक डिंपी चौहान, एडवाइजर जसपाल धुनना ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान मे वताया कि स्वर्णकार समाज को दरपेश आ रही समस्याओं पर प्रदेश के समूह उच्च पदाधिकारीयों से एक बैठक में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया व सरकार के सामने अहम मुख्य मांगे रखी गई की केंद्र व पंजाव सरकार, स्वर्णकारो के भलाई वोर्ड को पुनर्गठित करने की धोषना अति शीध्र करे,अजमीढ़ देव महाराज के नाम पर एक चौक चंडीगढ मे मूर्ति स्थापना सहित स्थापित किया जाए व पंजाब में एक प्लाट महाराज अजमीढ देव जी के नाम पर स्वर्णकार भवन वनाने के लिए स्वर्णकार समाज को अलाट किया जाए। डिंपी चौहान ने कहा कि केंद्र व पंजाव सरकार,समाज के मध्य-निम्न वर्गीय दुकानदारो, स्वर्ण कारीगरो व सोने का समान अदान-प्रदान करने वाले व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ- साथ लूटमार मे यदि स्वर्ण दुकानदार व कारीगर इत्यादि की मृत्यु हो जाती है तो उसे भी सरकारी स्तर की सहूलतें प्रदान होनी चाहिए जिसमें सरकारी नौकरी व ग्रांट इत्यादि की सुविधा होनी चाहिए। जिसमे दुकानदार व कारीगर इत्यादि की मृत्यु हो जाने पर उसका शेष रहता परिवार भी अपने बच्चो का पालन-पोषण सही ढ़ग से कर सके,क्योकि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का कार्य है।