पंजाब के कपूरथला जिले की सुलतानपुर लोधी तहसील में गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर निहंग सिंहों व पुलिस में मुठभेड़ होने की खबर है।
23/नवंबर, डीडी न्यूजपेपर। पंजाब के कपूरथला जिले की सुलतानपुर लोधी तहसील में गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर निहंग सिंहों व पुलिस में मुठभेड़ होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज गुरुवार सुबह की है। घटना के दौरान एक पुलिस कर्मी की मौत जाने व कई लोगों के घायल होने की खबर है। सुलतानपुर लोधी के sho के अनुसार हादसे में मारे गए पुलिस कर्मी का नाम जसपाल सिंह था। बताया जा रहा है कि श्री बेर साहिब गुरुद्वारा के सामने गुरुद्वारा श्री अकाल बूंगा साहिब पर बाबा बुड्ढा जी दल 96 करोड़ी के मुखी बाबा बलवीर सिंह का कई सालों से कब्जा चला आ रहा था। उन्होंने अपने दो सेवादारों को निरबैर सिंह व जगजीत सिंह को उक्त गुरुद्वारा साहिब में सेवा के लिए बिठाया हुआ था।मंगलवार 21 नवंबर को बाबा बुड्ढा जी दल से अलग हुए मान सिंह ग्रुप के मुखी निहंग सिंह मान सिंह अपने 20-25 साथियों के गुरुद्वारा श्री काल बूंगा साहिब में घुस आए वह वहां पर मौजूद सेवादारों जगजीत सिंह और निरबैर सिंह पर हमला कर उन्हें बंधक बना लिया व उनके पैसे व मोबाइल छीनकर गुरुद्वारे पर कब्जा कर लिया इस घटना के बाद फिर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुबह गुरुद्वारा साहब से कब्जा छुड़वाने के लिए निहंग सिंहों से बातचीत करनी शुरू की जिस दौरान हाथापाई, पथराव व आंसू गैस के गोलों से शुरू हुई बातचीत गोलीबारी तक पहुंच गई। पुलिस द्वारा किए गए हवाई फायरों के जवाब में निहंग सिंहों ने भी पुलिस पर फायर कर दिए। जिस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई व कई घायल हो गए।
खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गुरुद्वारा साहिब की तरफ जाते सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।