गैंगस्टर लंडा हरिके लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ जग्गू भगवानपुरिया जैसे गैंगस्टरों को फांसी पर लटकाया जाएचाहि:सुनील भसीन
डीडी न्यूजपेपर,28/फरबरी शिवसेना सूर्यवंशी की तरफ से कपूरथला मोहल्ला ऊंचा थोड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष Sc विंग मांगा मोमी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर अमृतसर से शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन चेयरमैन पंजाब गौरव मल्होत्रा विशेष तौर पर मीटिंग में शामिल हुए जिसमें बड़ी संख्या में नौजवानों ने शिवसेना सूर्यवंशी का दामन थामा सुनील भसीन ने कहा शिवसेना सूर्यवंशी आंतकवाद नशा और गैंगस्टर वाद के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी सुनील भसीन ने कहा नामी गैंगस्टर पंजाब मैं आए दिन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं और पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए शिवसेना सूर्यवंशी भारत सरकार गृह मंत्रालय पंजाब सरकार से मांग करती है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ लंडा हरिके जग्गू भगवानपुरिया जैसे गैंगस्टरओ को फांसी पर लटकाना चाहिए