Amritsar CityBhahwanigarhBreaking NEWSGeneralJalandharLatest newsLatest update NewsludhianaMukeriya NEWS informationNewsPoliticsPunjabTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

कल से नहीं चलेंगी पंजाब में सरकारी बसे 2 दिन होगी जनता परेशान ?

Spread the News

11 मार्च,पंजाब की सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए आने वाले दो दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा पनबस और पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के कच्चे मुलाजिम 12 और 13 मार्च को सरकारी बसें न चलने की घोषणा की है लुधियाना में कच्चे कर्मचारियों की गेट रैली हुई और बैठक में यह फैसला लिया गया कि बस और पीआरटीसी के कच्चे मूलजी में इतने दिनों में अगर पक्का करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं

वही कर्मचारी कहना है कि सरकार ने उन्हें अब तक पक्का करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और ना ही उठा रही है हर बार हड़ताल के बाद उन्हें आश्वासन देकर भेज दिया जाता है पर इस बार वह मानेंगे नहीं सरकार के खिलाफ डटे रहेंगे वहीं आम लॉन्ग होंगे परेशान पीआरटीसी और कर्मचारी को लेकर सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है यही कारण है कि कर्मचारियों ने यह रुख अपनाया और कर्मचारियों ने यह सख्त फैसला लेकर हड़ताल पर जाने के बाद बसों में सफर करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा इस दौरान प्राइवेट बस से चलेगी लेकिन मुसाफिरों की गिनती बेसन से काफी अधिक है वहीं सरकारी बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाएं और कर्मचारियों को भी इस दौरान पैसे देकर सफल करना पड़ेगा और उनकी जेब में से पैसे खर्च होंगे वहीं उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे न मानी गई तो 13 मार्च को विधानसभा का ग्राफ किया जाएगा इसलिए कल पूरे पंजाब में कर्मचारी बस अड्डे के बाहर गेट रैलियां करेंगे इसके अलावा 13 मार्च बुधवार को कर्मचारियों ने बजट सेशन के दौरान विधानसभा को गेरने की घोषणा कर दी है