Amritsar CityBreaking NEWSBreaking News PUNJABChandigarhDelhiGeneralIndiaJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabSocial mediaSportsTechnologyTop NewsTrending

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डर से माफियाओं को लगता है पंजाब सुरक्षित :सनी शर्मा

Spread the News

जालंधर 30 मई (डीडी न्यूजपेपर) भाजपा स्पोर्ट्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने कहा कि पंजाब हर दिन पीछे की ओर जा रहा है जो पंजाब पूरे देश में नंबर 1 स्टेट था आज पंजाब पूरे देश मे लास्ट के पायदान पर खड़ा है पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लॉ ऑर्डर की स्थिति पंजाब में बिगड़ चुकी है कोई भी आदमी रात के समय घर से नहीं जा सकता उसको डर लगता है सनी शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पहले लो ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई थी हर तरफ माफिया राज था चोर बेखोफ घूमते थे रात के समय घर से बाहर निकलने से लोग डरते थे सनी शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है माफिया,चोर और नशे का वायपार करने वाले आज उत्तर प्रदेश को छोड़कर पंजाब का रुख कर लिया है आज पंजाब की जो हालत खराब है मेरा मानना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डर से उत्तर प्रदेश छोड़कर पंजाब की ओर आगे हैं उन्हें पंजाब सुरक्षित लगता है और आज पंजाब के हालात खराब कर दिए हैं सनी शर्मा ने कहा नशे के कारण हर दिन कोई ना कोई नौजवान साथी की मृत्यु हो रही है उसका कारण भी पंजाब सरकार है अगर पंजाब को फिर से देश का नंबर 1 स्टेट बनाना है तो भाजपा को लाना ही पड़ेगा सनी शर्मा ने कहा लोकसभा का चुनाव भाजपा जीत रही है मोदी की सरकार केंद्र में बनना तय है 2027 में भी पंजाब में भाजपा की ही सरकार बनेगी सनी शर्मा ने कहा अगर पंजाब में नशा मुक्त करना है लॉयन ऑर्डर की स्थिति ठीक करनी है तो भाजपा को लाना ही पड़ेगा।