Good newsJalandharLatest newsPunjabTOP STORIESTrending

श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के गुरगद्दी पर्व की सभी को बधाई: श्रीनिवासुलु

Spread the News

जालंधर: 19 अक्तूबर ( karanbir singh), आज श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब के गुरुगद्दी विअस पर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह जी तलहन साहिब में धार्मिक दीवान सजाए गए। इस मौके पर भाजपा के संगठन महामंत्री श्रीमंत्री श्रीनिवासुलु ने प्रदेश महासचिव राजेश बागा के साथ गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने नानक नाम लेवा समूह संगत को इस शुभ दिन की बधाई देते हुए सभी को गुरु जी द्वारा दर्शाए मार्ग पर चल कर अपने जीवन को सार्थक बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों द्वारा संगठन महामंत्री श्रीनिवासुलू को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मंजीत बाली सदस्य डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन आधिकारिक सामाजिक न्याय मंत्रालय भारत सरकार, जालंधर जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, उत्तरी जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी, अरुण शर्मा, जोगी तलहन भाजपा मंडल अध्यक्ष पथरा, प्रशोतम गोगी सदस्य ओबीसी मोर्चा पंजाब, आईटी सेल मीडिया प्रमुख राकेश गोयल, नरिंदर सिंह चंडी, जगदीश कुमार जस्सल, मंजीत सिंह कोटली, इंद्रजीत मिंटू, डॉ. भूपिंदर कुमार, बलवीर लाल बीरू, डॉ. जसवीर कुमार, राजीव कुमार पंजा, राजेश कपूर, देविंदर कुमार, हरदीप जस्सी, श्रीमती नीना जैन सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।