Breaking NEWSGood newsLatest newsPoliticsPunjabTrending

डॉ. राजू के नेतृत्व में पूर्वी, केन्द्रीय, दक्षिणी व अटारी विधानसभा के कई दिग्गज नेताओं सहित 300 से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन

Spread the News

अमृतसर: 20 अक्तूबर (अरविंदर ), प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की जन-कल्याणकारी नीतियों और देश-हित्त में लिए गए ठोस व निर्णायक निर्णयों से प्रभावित होकर जहाँ विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, वहीं उनके कार्यकर्त्ता भी अपने परिवारों सहित भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व आईएएस डॉ. जगमोहन सिंह राजू के नेतृत्व में अमृतसर की पूर्वी, केन्द्रीय, दक्षिणी तथा अटारी विधानसभा से आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल व कई अन्य संगठनों के दिग्गज नेता अपने कार्यकर्त्ताओं सहित अपनी-अपनी पार्टियों को अलविदा कह कर भाजपा परिवार मे शामिल हुए। जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस सभी को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीमंत्री श्रीनिवासुलू व प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने इन सभी नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया।

डॉ. जगमोहन राजू ने कहा कि आज भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में अमृतसर दक्षिणी विधानसभा से कांग्रेसी विधायक इन्द्रबीर सिंह बुलारिया के पीऐ परमजीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अमृतसर के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय महेश्वरी, जिला कांग्रेस कमेटी अमृतसर के महासचिव हरपाल सिंह थिंद, दक्षिणी विधानसभा से कांग्रेस के सीनियर कार्यकर्त्ता सुखविंदर सिंह थिंद, दक्षिणी विधानसभा की वार्ड नं. 65 व 40 के वार्ड इंचार्ज सुखराज सिंह, आल इंडिया रंगरेटा दल के अध्यक्ष जोगा सिंह, आरपीआई पार्टी (अठावले) के संदीप घई अपने साथियों सहित भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। इनके अलावा शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के 300 से अधिक कार्यकर्त्ता अपनी-अपनी पार्टियों को अलविदा कह कर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं।
श्रीमंत्री श्रीनिवासुलू, जीवन गुप्ता व डॉ. जगमोहन राजू ने भाजपा परिवार में नए शामिल हुए सभी सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए कहाकि नए शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में बनता इनका पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि यह सभी कार्यकर्त्ता पार्टी को और मजबूत करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करेंगें तथा अपनी-अपनी विधानसभा में पड़ने वाले ईलाकों के लोगों तक पार्टी की नीतियों तथा विचारधारा को पहुँचा कर संगठन को और मजबूत करेंगें।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी लीडरशिप का धन्यवाद करते हुए पार्टी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरने तथा केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचा कर पार्टी को और मजबूत करने का भरोसा दिया।