नगर निगम के सख्त एटीपी सुखदेव ने की ओल्ड फगवाड़ा रोड़ पर कॉलोनी पर की कार्यवाही
करनबीर सिंह । अब नगर निगम जालंधर आई हरकत में निगम के कमिश्नर अभिजीत का प्लीज के आदेश पर आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने ओल्ड फगवाड़ा रोड पर अवैध रूप से बनाएगी कॉलोनी पर पीला पंजा चला दिया उस कॉलोनी में कई अवैध निर्माण भी हो रहे थे उन पर भी कार्रवाई की गई है वहीं नगर निगम के सख्त सुबाह वाले एटीपी सुखदेव वशिष्ट ने बताया कि ब्रज एनक्लेव के सामने अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई है बताया जा रहा है कि यह किसी कांग्रेसी नेता बर्डिंग की अवैध कॉलोनी है इससे पहले भी सुखदेव वशिष्ट नेबरिंग देते ही कॉलोनी कापडी तू चलाई है क्योंकि यह अपने सख्त सुबाह के लिए जाने जाते हैं