Breaking NEWSLatest newsludhianaPunjabTOP STORIESTrending

पंजाब के लुधियाना में ₹7 करोड़ कैश ले उड़े लुटेरे

Spread the News

पंजाब के लुधियाना में करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है. कैश कंपनी के ऑफिस से लुटेरे करीब 7 करोड़ रुपए लूट ले गए. गैंग में एक महिला भी शामिल थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने कैश लूटकर भागे आरोपियों की सर्चिंग तेज कर दी है.

अब तक की जानकारी के मुताबिक, देर रात 2 बजे के करीब हथियारों से लैस बदमाश लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित कैश जमा करने वाली CMS सिक्योरिटी कंपनी के दफ्तर में जा धमके और वहां मौजूद 5-6 कर्मचारियों को बनाकर तिजोरियों के बाहर रखा 7 करोड़ कैश समेट ले गए. भागने के लिए लुटेरों ने कंपनी की ही वैन का इस्तेमाल किया. लुटेरों की गैंग में एक महिला के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस कमिश्नर लुधियाना मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि कैश कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ रुपए की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने खाली वैन को लुधियाना से 20 किलोमीटर दूर गांव मुल्लांपुर में बरामद किया है. गाड़ी से तेजधार हथियार और दो पिस्टलें भी बरामद हुई हैं.

कमिश्नर के मुताबिक, एक आरोपी ने इमारत के पिछले हिस्से से एंट्री की और बाकी लोग मेन गेट से अंदर आए. इस मामले में कंपनी की भी बहुत बड़ी लापरवाही है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम खुले में कमरों के आगे ही रखी हुई थी. पुलिस के मुताबिक लगभग 10 करोड़ के करीब कैश रखा हुआ था, उसमें से 7 करोड़ रुपए लुटेरे उठाकर ले गए

अफसर ने दावा कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में काफी करीब है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.