हरियाणा की ज़मीन पर केजरीवाल का कांग्रेस पर निशाना
आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अपनी संगठनात्मक ताकत का विस्तार करने के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने हरियाणा के जाट लैंड जींद में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान केजरीवाल बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 25 साल तक कांग्रेस ने हरियाणा में शासन किया. लेकिन क्या कांग्रेस ने आपसे कभी कहा है कि वे आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को न केवल जींद से जुड़े तीन लोकसभा क्षेत्रों- सोनीपत, हिसार और सिरसा, बल्कि रोहतक बेल्ट और पंजाब के आसपास के इलाको से भी बुलाया था. सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और उसके ठीक बाद होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर निकाली गई थी.
जींद की जाटलैंड के रूप में पहचान
जींद को हरियाणा की राजनीतिक राजधानी माना जाता है. परंपरागत रूप से यह क्षेत्र इनेलो और कांग्रेस का गढ़ रहा है, जबकि इसे जाट लैंड के रूप में जाना जाता है, भाजपा 2014 और 2019 में सोनीपत लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से कांग्रेस को हराने में कामयाब रही है.