पंजाब सरकार ‘राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009’ की धज्जियां उड़ाने पर आमदा
मुकेरियां, डीडी न्यूजपेपर (इंद्रजीत) पंजाब की आप सरकार ‘राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 ‘की धज्जियां उड़ाने पर आमदा है ।उक्त विचार प्रेस से बात करते हुए अमनदीप शर्मा, जसवीर तलवाड़ा , रजत महाजन, सतीश कुमार, वरिंदर विक्की, जसवंत सिंह ,मनजीत सिंह तथा ऋषभदेव आदि नेताओं ने प्रकट किए I
उपरोक्त नेताओं ने कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के शेड्यूल नियम एवं स्टैंडर्ड स्कूल में साफ-साफ लिखा है कि अगर कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियों की संख्या 60 है तो दो अध्यापको का होना जरूरी है अर्थात इस सूरत में दो अध्यापक अनिवार्य हैं परंतु पंजाब सरकार के तुगलकी फरमानों के चलते संविधान की सरेआम हत्या हो रही है क्योंकि ई पंजाब पोर्टल पर स्कूल लोगिन करने पर जब
मंजूरशुदा पोस्टों को चेक किया जाता है तो वहां पर
एक पोस्ट जेबीटी / ईटीटी की दिखाई देती है एवं एक पोस्ट प्री प्राइमरी की दिखाई देती है जोकि सरेआम आर.टी.ई एक्ट 2009 की उल्लंघना है। उक्त नेताओं ने आगे कहा कि प्री प्राइमरी कक्षाओं का प्राइमरी कक्षाओं से क्या लेना देना है ,यह बात समझ से परे है । सरकार झूठी वाहवाही विज्ञापनों के जरिए लूटने की कोशिश कर रही है ।
उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार ने उक्त पोस्टों को सरप्लस किया तो आर.टी.ई एक्ट 2009 एवं संविधान की रक्षा हेतु माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
इस अवसर पर अमनदीप सिंह, रणजीत राणा, राजेश कुमार, सत्य प्रकाश, बूटा सिंह तथा रोशन लाल आदि साथी उपस्थित थे ।