Breaking NEWSFemaleHealthIndiaInternationalLatest newsLatest update NewsNewsPunjabTechnologyTop NewsTOP STORIESTrending

हैरान करने वाली ख़बर महिला के दिमाग से मिला रेगता हुआ जिंदा कीड़ा

Spread the News

हैरान कर देने वाली खबर ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसा मामला सामने आया यहां पर 64 वर्षीय महिला के मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा मिला यह दुनिया का एक ऐसा पहला मामला कहा जा सकता है और डॉक्टर भी इस बात से हैरान है कि उनके करियर में आज तक इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया महिला में निमोनिया पेट दर्द, सूखी खांसी,दस्त, बुखार, और रात को पसीना आने वाले ऐसे कई तमाम लक्षण थे डॉक्टर ने साल 2021 से ही उसका स्टेरॉयड और अन्य दावों से इलाज कर रहे थे पर इसके बावजूद भी महिला को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था तब डॉक्टर ने 2022 में महिला डिप्रेशन और बोलने की बीमारी के लक्षण भी दिखने लगे इसके बाद डॉक्टरों ने उसके मस्तिक का एमआरआई(MRI ) स्कैन किया जिसमें कुछ गड़बड़ी दिखाई दी और डॉक्टर हैरान रह गए तब पता चला कि दिमाग में कुछ कीड़े जैसा दिख रहा है फिर डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी लेकिन बाद में सर्जरी कर महिला के मस्तिष्क से जिंदा कीड़ा निकाला डॉक्टर के मुताबिक यह कीड़ा अजगर के पेट में होता है और महिला ने बताया कि उसने पहले साग खाया था अब डॉक्टर को यह शाक है की कहीं यह कीड़ा पेट में या फिर फेफड़ों में ना हो इसलिए अब पेट की स्कैनिंग की जाएगी।