जालंधर के सूची पिंड में बन रहे हैं 20 से 30 क्वार्टर और गलत धंधा भी होता है इसी क्वार्टरो में पड़े पूरी जानकारी
18/सितंबर : जालंधर के सूची पिंड में (लाली) नामक व्यक्ति बना रहा है 2 दर्जन से ऊपर प्रवासियों के रहने के लिए क्वार्टर और वही इस क्वार्टरों के अंदर चल रहा है गलत धंधा वैसे तो पुलिस कहती है कि अगर हम किसी को एक कमरा तक किराए में देते हैं तो उसके बारे में पुलिस स्टेशन में जानकारी दी जाए पर इस लाली नामक व्यक्ति ने तो अपने क्वार्टर के अंदर गलत काम ही शुरू किए हुए हैं क्या इसकी पुलिस को जानकारी नहीं है अगर पुलिस उसे पर कोई कार्रवाई करती है तो क्या लाली के ऊपर भी कोई कार्रवाई होगी या फिर लाली अपनी जान बचाकर निकल जाएगा और मोटा कराया ही खायेगा अब देखना यह है कि यह लाली नामक व्यक्ति एक तरफ तो सरकार को चूना लगा रहा है इसके पहले भी इसके कम से कम 30 से 40 क्वार्टर बने हुए हैं इतने ही यह क्वार्टर यह अब और बना रहा है पर यह सरकार को बिना कुछ दिए बिना कोई प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं क्वार्टर बनवा रहा है उसकी कोई भी परमिशन नहीं ली यह बिल्कुल ही नाजायज तरीके से बना रहा है अब पुलिस और कॉरपोरेशन इस पर कोई सख्त एक्शन लेगी या फिर लाली के मामला ठंडा हो जाएगा इसकी कंप्लेंट हमने विजिलेंस डिपार्टमेंट को और सीएम भगवंत मान जी को भी कर दी है ऐसे व्यक्तियों पर जो की सरकार को मोटा रगड़ा लग रहे हैं इस पर करवाई तो बनती ही है वैसे भी जालंधर के में नगर निगम के कमिश्नर काफी सकत है वही हमें यह भी पता चला है कि यह आदमी प्रॉपर्टी टैक्स में भी कोई ना कोई घपला जरूर कर रहा है इसका सारा पुराना रिकॉर्ड चेक किया जाए कि यह प्रॉपर्टी टैक्स कमर्शियल में जमा करवा रहा है या हाउसिंग में