शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर आज शराब के ठेके नहीं होंगे अलर्ट चुनाव आयोग ने नहीं दी मंजूरी
22/मार्च। डीडी न्यूजपेपर पंजाब में नई आबकारी नीति के तहत आज शुक्रवार को निकाले जाने वाले शराब के ठेकों के ड्रॉ अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं जिले भर में 56 ग्रुपों ने टोटल 9490 पर्चियां डाली थी पर सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव आयोग ने इसको मंजूरी न मिलने पर ठेकों का ड्रॉ लटक गया है लुधियाना के एक्साइज जॉइंट कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जैसे ही नहीं तेरी घोषित होगी हम सार्वजनिक कर दी जाएगी वही शराब ठेकेदारों ने शहर की विजय देहाती क्षेत्र में बने ठेकों को लेने में अधिक दिलचस्पी दिखाई है