Breaking NEWSBreaking News PUNJABCrimeJalandharLatest newsLatest Update NewsLatest update NewsMukeriya NEWS informationNewsPhagwara city PunjabPunjabSocial mediaTop NewsTOP STORIESTrending

दोमोरिया पुल के पास आइस फैक्टरी के मालिक निन्नी कुमार जैन गिरफ्तार।

Spread the News

जालंधर 21/अक्टूबर (डीडी न्यूजपेपर) : दोमोरिया पुल के पास आइस फैक्टरी में गैस रिसाव हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में शामिल जैन आइस फैक्टरी के मालिक निन्नी कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेश पर जैन आइस फैक्टरी के मालिक निन्नी कुमार जैन निवासी जालंधर छावनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने निन्नी के अलावा किसी अन्य आरोपी को नामजद नहीं किया था। थाना नंबर 3 की ए. एसआई सुमन बाला के बयानों पर निन्नी और अन्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए एएसआई ने बताया कि मोहल्ला उपकार नगर निवासी शीतल सिंह की जैन आइस फैक्टरी के पास संत सिनेमा में गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।उन्होंने कहा कि फैक्टरी लगाने की अनुमति देते समय अन्य विभागों पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा था कि मालिक निन्नी ने बर्फ की फैक्टरी लगाई थी लेकिन उसे इजाजत देना भी एक साजिश थी। यदि मंजूरी देने से पहले यह देख लिया गया होता कि इससे जनहानि हो सकती है इसके साथ ही फैक्टरी लगाने की अनुमति देने के अवसर पर नगर निगम जालंधर के तत्कालीन तैनात अधिकारी व कर्मचारी, फैक्टरी विभाग पंजाब के तत्कालीन तैनात अधिकारी व कर्मचारी, औद्योगिक विभाग के तत्कालीन तैनात अधिकारी व कर्मचारी पंजाब, पंजाब राज्य विद्युत निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी नामांकित किया गया।