Amritsar CityBathinda NewsBathinda News updateBhahwanigarhBreaking NEWSBreaking News PUNJABCrimeGurdaspur UpdateLatest newsLatest Update NewsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabSchool newsSocial mediaTop NewsTOP STORIESVillage NEWS

पंजाब पुलिस की नाकाबंदी दौरान पुलिस के उड़े होश, तलाशी लेने पर यह सामान हुआ बरामद

Spread the News

गुरदासपुर (डीडी न्युजपेपर ): धारीवाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्तौल, मैगज़ीन और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में ए.एस.आई. बलबीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित तरीज़ा नगर मोड़ बाईपास, धारीवाल पर नाकाबंदी दौरान तैनात थे। इसी दौरान देबू पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी राजीव कॉलोनी, धारीवाल तथा राहुल पुत्र वीना निवासी गांव पुराना लित्तर, थाना सिटी गुरदासपुर को शक के आधार पर काबू किया गया।तलाशी लेने पर देबू की पैंट की बाईं जेब से एक बिना नंबर की पिस्तौल, एक मैगज़ीन और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह हथियार किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदकर अपने पास रखा हुआ था। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।