शेयर बाजार में हाहाकार के बीच भी दिखा अडानी के शेयरों का जलवा
नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारी गिरावट रही। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सुबह गिरावट के साथ ही बाजार खुला था। सेंसेक्स 671.15 अंकों की गिरावट के साथ 59,135.13 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 भी 176.70 अंकों की गिरावट के चलते 17,412.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में दिनभर गिरावट देखी गई है। सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 859.18 अंक यानी 1.44% गिरावट के साथ 58,947.10 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 239.25 अंक यानी 1.36% गिरावट के साथ 17,350.35 अंक पर लुढ़क गया था। बाजार में भले ही गिरावट हो लेकिन अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में आज भी तेजी देखी गई है। अडानी ग्रुप की 10 में से तीन कंपनियों के शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही है।
बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर बाजार खुलते ही अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके अलावा अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में भी तेजी आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर सुबह 675.00 रुपये के स्तर पर खुले थे। इसके बाद यह पांच फीसदी के उछाल के साथ 682.70 रुपये के अपने अपर सर्किट पर पहुंच गए। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दिनभर तेजी देखी गई है। यह शेयर अपर सर्किट पर ही बंद हुए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सुबह 877.00 रुपये के स्तर पर खुले थे।
इसके बाद यह भी पांच फीसदी के उछाल के साथ 904.45 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। अडानी टोटल गैस के शेयर भी सुबह 910.00 रुपये पर खुले थे। इसके बाद 45.20 अंकों के उछाल के साथ यह 949.60 रुपये के अपने अपर सर्किट पर पहुंच गए। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (APSEZ) के शेयर में आज सुबह से तेजी देखने को मिली है। यह शेयर बढ़त के साथ 699 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।