PunjabJalandhar

एटीपी सुखदेव वशिष्ट जी… जहां कार्रवाई की वहां से कुछ दूरी पर ये अवैध इमारत आपको क्यों नहीं दिखी…. कहीं कोई दबाव तो नहीं

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। निगम द्वा्रा लद्देवाली कैंपस के पास चल रहे अवैध निर्माण को गिराया गया है। हालांकि इसके साथ ही अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल जहां कार्रवाई की गई, उक्त स्थान पर बेसमेंट का निर्माण चल रहा था और स्लैब डाल दी गई थी। उसी जगह से चंद कदमों की दूरी पर एक दो मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो गई है।

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर एटीपी सुखदेव वशिष्ट को यह बन रही इमारत नजर आ गई तो उसी के पास तैयार हुई दो मंजिला इमारत नजर क्यों नहीं आई। जिस समय एटीपी साहब कार्रवाई कर रहे थे वहां पर यह बात चर्चा का विषय रही कि आखिरी एटीपी पर कौन सा दबाव या उनकी कौन से मजबूरी है कि वे इस बिल्डिंग पर कार्रवाई से कन्नी काट रहे हैं। असलियत चाहे कुछ भी हो, लेकिन लोगों के साथ किया जा रहा यह पक्षपात आज चर्चा का विषय बन रहा है।