गुजरात हाईकोर्ट का फैसला दिल्ली के भ्रष्ट और झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री के मुंह पर करारा तमाचा: गजेंद्र सिंह शेखावत
चंडीगढ़: 1, अप्रैल (डीडी, न्यूजपेपर ), केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब के अति संवेदनशील तथा सीमावारी राज्य है, जहाँ सीमा पार पाकिस्तान से बैठी देश-विरोधी शक्तियाँ, आंतकी संगठन व् नशा तस्कर हर समय पंजाब को अशांत बनाने के मंसूबे से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। उन्होंने पंजाब के मौजूदा हालातों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार पंजाब में कानून-व्यस्व्था स्थापित करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय चंडीगढ़ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान शेखावत ने कहा कि कुछ लोग पंजाब में आतंक का बुरा दौर दोबारा लाने को प्रयासरत हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। भाजपा मुख्यालय पहुँचने पर केन्द्रीय मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत का प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अपने पदाधिकरियोजं के साथ दोशाला व् पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मंच पर केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, सांसद हंस राज हंस, राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य व् पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, राजेश बागा, बिक्रमजीत सिंह चीमा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, फ़तेहजंग सिंह बाजवा व् पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ आदि उपस्थित थे।गजेंदर सिंह शेखावत ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट का फैसला और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाना आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के भ्रष्ट और झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से पंजाब में गैंगस्टरों, माफिया, अलगाववादी संगठनों का राज है और भगवंत मान सरकार इन सभी पर नकेल डालने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। पंजाब सरकार सिर्फ लीपा-पोती करने और विज्ञापनों के सहारे अपना झूठा प्रचार करने तक ही सीमित है। शेखावत ने कहा कि पंजाब में ड्रग और गन कल्चर समेत फिरौती के मामले चरम पर हैं। खिलाड़ियों और गायकों की गोलीयां मारकर हत्याएं की जा रही हैं, फिरौतियां मांगी जा रही है। शेखावत ने तरनतारन के कस्बा खडूर साहिब में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुखचैन सिंह की अपराधियों द्वारा टांग काटने के मामले की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार मूक-दर्शक बन कर तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाबियों से झूठे वादे किए तथा हमारे महान शहीदों के नाम का इस्तेमाल करके धोखे से पंजाब की सत्ता हासिल की और अब हमारे महान शहीदों का अपमान करना शुरू कर दिया है, जिसे पंजाबी किसी भी किमर पर बर्दाश्त नहीं करेंगें।शेखावत ने भाजपा द्वारा प्रभावी विपक्ष के रूप में निरंतर काम करने की बात कहते हुए कहा कि पंजाब में दो सीट होने के बावजूद लोगों का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जालंधर लोकसभा उपचुनाव में मजबूती से भाग लेगी और अच्छा मत प्रतिशत भी प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि जालंधर सीट पर किस चेहरे को सामने लाया जाएगा, इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में होगा।अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार लगातार बड़ा हो रहा है और बड़ी संख्या में प्रसिद्ध हस्तियां लगातार भाजपा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव और पंजाब के स्थानीय चुनावों में भाजपा की फिर से जीत होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की शांति, साम्प्रदायिक सौहार्द और खुशहाली भाजपा का मुख्य एजेंडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाबियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।