Sports

Salim Durani Death: नहीं रहे फैंस की मांग पर छक्का जड़ने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ‘रोमांटिक हीरो’ सलीम दुर्रानी

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः फैेस की डिमांग पर मैदान में छक्के जड़ने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Former Indian cricketer Salim Durrani) का निधन हो गया है. 88 साल की उम्र में उन्होंने रविवार की सुबह गुजरात के जामनगर में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से खेल जगत में शोक की लहर है।

सलीम दुर्रानी (Salim Durrani) गुजरात के जामनगर में अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ रह रहे थे. उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था।

साल 1960 के दशक के पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी बतौर ऑलराउंडर प्लेयर थे. वह अपनी आक्रामक बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग के लिए भी जाने जाते थे. दुर्रानी अपने समय में भारत के सबसे हैंडसम क्रिकेटर में से एक थे. उन्हें भारतीय टीम का रोमांटिक हीरो भी कहा जाता था।

सलीम दुर्रानी खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी और प्रशंसकों की मांग पर छक्का उड़ाने के लिए फेमस थे. साल 1961-62 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने में सलीम दुर्रानी ने अहम भूमिका निभाई थी. उस दौरान उन्होंने कोलकाता और मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट में क्रमश: 8 और 10 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी. इसके करीब 10 साल बाद उन्होंने फिर इस प्रदर्शन को दोहराते हुए भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में जीत दिलाई।