JalandharLatest newsNewsPunjabTop NewsTOP STORIESTrending

जालंधर नगर निगम के अधीन आते एरिया में बन रहे हैं आधा दर्जन से ऊपर नाजायज क्वार्टर और पेंट भी साथ में कर रहे हैं ताकि देखने में पुराने लगे।

Spread the News

जालंधर 11/ अप्रैल जालंधर  में नगर निगम के अधीन आप पठानकोट रोड पर गुलशा होटल के पास प्रवासियों के रहने के लिए अवैध तौर पर क्वार्टर बन रहे हैंवहीं अवैध निर्माण जोरो शोरों से चल रहे हैं अवैध निर्माण करने वाले इतने चालाक हैं कि उन्होंने नगर निगम को चूना लगाने के लिए नए बन रहे क्वार्टरों को साथ में पेंटर लगा दिया है एक तरफ तो मिस्त्री दीवार को पलस्तर पर कर रहा है दूसरी तरफ साथ में ही फटाफट दीवार को पिला पेंट भी करवा रहे हैं ताकि देखने में यह लगे कि यह क्वार्टर पुराने हैं जब हमने मालिक से बात कर चाही तो लो उन्होंने हमें यह कह कर टाल दिया कि हम इसके ऊपर छत नहीं डाल रहे पर उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा प्रवासियों के रहने के लिए कमरे बनाए हैं

क्या इसके लिए नगर निगम को सूचित करना उनका फर्ज नहीं है और ना ही नगर निगम के अफसर अपने दफ्तरों से बाहर निकल के ऐसे फील्ड में चेक करते हैं कि कहां अवैध निर्माण हो रहा है और यह अवैध निर्माण पठानकोट रोड से सर्विस लेन पर हो रहा है