ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने एक दिन में गंवा दिए 500 करोड़…. इन्फोसिस के शेयर गिरने से हुआ नुकसान, अपनी ही सरकार में घिरे सुनक
अमीरों की पत्नियां गाड़ियों, गहनों औऱ अन्य चीजों पर तो करोड़ों रुपए पैसा बहाती हैं मगर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी ने एक दिन में 500 करोड़ रुपए गंवा दिए। यह घाटा उन्हें इन्फोसिस के शेयर गिरने पर हुआ है। हालांकि शेयर चढ़ने पर यह नुकसान पूरी भी हो जाएगा लेकिन इससे सुनक अपनी ही सरकार के मंत्रियों के सवालों से घिर गए हैं। बता दें कि सोमवार को इन्फोसिस के शेयर 10% तक गिर गए हैं। इसके चलते अक्षता को नुकसान हो गया। तीन साल बाद आईटी की दिग्गज कंपनी में यह बड़ी गिरावट है। इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षिता की शादी बिजनेसमेन ऋषि सुनक से हुई है और अब वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं। अक्षता के टैक्स से जुड़े मामलों में भी ऋषि को ब्रिटेन के हाउस में जवाब देना पड़ा था।
इन्फोसिस का 0.94% हिस्सा है अक्षता के पास
मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार इन्फोसिस का बिजनेस स्ट्रांग है और उसे पहले क्वॉर्टर में मुनाफे की उम्मीद थी। मंहगाई से जूझ रहे अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के चलते मार्केट मनमाफिक प्राफिट नहीं दिया। इससे शेयर 10 फीसद तक गिर गए। अक्षता के पास इन्फोसिस का 0.94% हिस्सा है। उनके पास 3.89 करोड़ के करीब शेयर हैं। हालांकि यह नुकसान कुछ समय तक है वैस फैमिली फाइनेंशिएली स्ट्रांग है। परिवार के पास 4600 करोड़ रुपए है।
जानें कौन हैं ऋषि सुनक
ऋषि सुनक के माता-पिता पंजाब के थे। ऋषि का जन्म ब्रिटेन के हैम्पशायर में हुआ था। वह अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं औऱ् MBA की है। सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की डिग्री की है। राजनीति में आने से पहले ऋषि बैंक में काम किया। उनकी अपनी निवेश कंपनी है।